News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा-सात सालों में 36वें से छठे स्थान पर पहुंचना अविश्वसनीय खेलपथ संवाद नई दिल्ली। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा-एथलीट्स को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए मन की बात लिखी। पीएम ने लिखा, "मैं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हमारे भारतीय पैरा-एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से खुश हूं। केवल सात वर्षों में 34वें से 6वें स्थान पर पहुंचकर, उन्होंने 2024 चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रभावशाली 17 पदक हासिल किए हैं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हमारे असाधारण एथलीटों और पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करने वाले सभी लोगों को बधाई। उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है, जो दुनिया को दिखाती है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से क्या हासिल किया जा सकता है।" वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, "विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 पदक जीतकर अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन करने के लिए हमारी पैरा-एथलीट टीम को मेरी हार्दिक बधाई। कई पायदान चढ़कर, उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि हमारे युवा एक शक्तिशाली शक्ति हैं जिन्हें कभी भी किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता। देश के लिए और अधिक सम्मान हासिल करने की राह पर मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"