News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एलिमिनेटर में राजस्थान से भिड़ेगी बेंगलुरु की टीम खेलपथ संवाद नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के लीग स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं। अब लड़ाई फाइनल की शुरू होगी। रविवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया। दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जुड़ गया है। अब हैदराबाद के खाते में 18 अंक हो गए हैं जबकि राजस्थान के 17 अंक हैं। अंक तालिका में दोनों टीमें क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, कोलकाता पहले और आरसीबी चौथे पायदान पर है। पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स का 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एलिमिनेटर में सामना होगा। इसके बाद 24 मई को क्वालीफायर-दो चेन्नई में खेला जाएगा। यह मुकाबला क्वालीफायर-एक में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। 26 मई को क्वालीफायर-एक और क्वालीफायर-दो जीतने वाली टीमों के बीच चेपॉक में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच बिना खेले रद्द हो गया। इस मैच का टॉस 10:30 बजे हुआ जिसे केकेआर ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, मुकाबला शुरू होने से पहले एक बार फिर बारिश की एंट्री हो गई। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। इससे पहले दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर 215 रन बनाए और मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम अंक तालिका में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, राजस्थान का पहला क्वालिफायर खेलने का सपना टूट गया।