News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पुरुषों में शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने मारी बाजी खेलपथ संवाद भोपाल। अंजुम मुद्गिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने ओलम्पिक चयन ट्रायल टी-3 क्वालीफिकेशन दौर में महिलाओं और पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया। नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशंस में 20 शॉट के बाद अंजुम का स्कोर 600 में से 592 था। वहीं ऐश्वर्य ने 590 स्कोर किया। पांच निशानेबाजों का फाइनल बृहस्पतिवार को होगा। महिलाओं की थ्री पोजीशन में भारत की नम्बर एक निशानेबाज और विश्व रिकॉर्डधारी सिफत कौर सामरा दूसरे स्थान पर रहीं। आशी चौकसी, निश्छल और श्रियांका साडंगी 585 स्कोर करके उनके बाद रहीं। पुरुषों के थ्री पोजीशंस में स्वप्निल कुसाले 587 का स्कोर करके दूसरे स्थान पर रहे। अखिल श्योराण तीसरे, चैन सिंह चौथे और नीरज कुमार पांचवें स्थान पर रहे।