News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा आज मुकाबले में उतरेंगे खेलपथ संवाद भुवनेश्वर। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर और लांगजम्पर जेस्विन एल्ड्रिन ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जरूर जीते, लेकिन पेरिस ओलम्पिक का क्वालीफाइंग मार्क नहीं छू सके। नीरज चोपड़ा मंगलवार की शाम भुवनेश्वर पहुंच गए। वह बुधवार को मुकाबले में उतरेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी रोसी मीना पॉलराज ने तीसरे दिन मंगलवार को 4.05 मीटर की कूद लगाकर महिलाओं के पोलवॉल्ट में स्वर्ण पदक जीता। तूर का श्रेष्ठ 21.77 मीटर है, जबकि पेरिस ओलम्पिक का क्वालीफाइंग मार्क 21.50 मीटर है, लेकिन वह यहां 20.38 मीटर के साथ स्वर्ण जीते। मध्य प्रदेश के समरदीप सिंह (18.93) और यूपी के आर्यन त्यागी (18.07) ने रजत और कांस्य जीते। एल्ड्रिन ने 7.99 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण जीता। केरल के मोहम्मद अनीस ने 7.83 के साथ रजत और मध्य प्रदेश के आदित्य कुमार सिंह ने 7.81 मीटर के साथ कांस्य जीता। रोजी मीना ने 4.05 मीटर के साथ पोलवॉल्ट का स्वर्ण जीता। रोसी 4.21 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूक गई जो उन्होंने पिछले साल खुद बनाया था। तमिलनाडु की बारानिका इलांगोवेन ने रजत और केरल की मारिया जैसन ने कांस्य पदक जीता। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता नंदिनी अगासरा ने हेप्टाथेलॉन में स्वर्ण पदक जीता।