News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
29वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा खेलपथ संवाद काठमांडू।नेपाल के दिग्गज पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने रविवार को इतिहास रचते हुए 29वीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। उन्होंने इस दौरान सर्वाधिक बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग के अनुसार, 54 वर्षीय यह अनुभवी पर्वतारोही रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7:25 बजे 8849 मीटर की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक पहुंचा। इसका आयोजन सेवन समित ट्रेक्स ने किया था जिसमें 20 पर्वतारोही शामिल थे और इन पर्वतारोहियों ने रविवार सुबह चढ़ाई पूरी की। इसमें अलग-अलग देशों के पर्वतारोही शामिल थे जिनमें 13 नेपाल के थे। कामी ने पहली बार 1994 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। पिछले साल भी कामी ने दो बार सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। 28वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करते ही कामी सबसे ज्यादा बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोही बन गए थे। पिछले साल ही पसंद दावा शेरपा ने भी 27वीं बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी, लेकिन इस सीजन वह ऐसा करेंगे इस पर अभी संशय बना हुआ है।