News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रविंद्र जडेजा के हरफनमौला खेल से पंजाब किंग्स 28 रन से हारा खेलपथ संवाद धर्मशाला। रविंद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के दम पर धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। जडेजा ने 26 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन बनाने के बाद चार ओवर में महज 20 रन खर्च कर 3 विकेट झटके जिससे पंजाब के खिलाफ लगातार 5 हार के बाद सीएसके ने जीत का स्वाद चखा। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी शून्य पर बोल्ड हो गये जिससे सीएसके के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद 9 विकेट पर 167 रन बनाये और फिर पंजाब की पारी को 9 विकेट पर 139 रन पर रोककर टीम के खिलाफ 4 दिन पहले मिली हार का बदला चुकता किया। सीएसके ने 11 मैच में छठी जीत के बाद तालिका में शीर्ष 4 में अपनी वापसी की जबकि 11 मैचों में 7वीं हार के बाद पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। सीएसके के लिए जडेजा के अलावा शानदार लय में चल रहे कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 जबकि डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रन का बल्ले से अच्छा योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की।