News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई अंडर-22 एवं युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप खेलपथ संवाद अस्ताना (कजाखस्तान)। विश्वनाथ सुरेश, आकाश गोरखा और प्रीत मलिक ने मंगलवार को यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पुरुष अंडर-22 सेमीफाइनल में जगह बनाई। गत युवा विश्व चैम्पियन विश्वनाथ (48 किलोग्राम) ने एकतरफा क्वार्टर फाइनल में ईरान के हसानी सेयेदर्शम को 5-0 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। सीनियर राष्ट्रीच चैम्पियन आकाश (60 किलोग्राम) ने भी ईरान के ही इबादी अरमान को 5-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। प्रीत मलिक (67 किलोग्राम) को भी वियतनाम के एनगुएन डु एनगोक के खिलाफ जीत दर्ज करने के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और रेफरी ने पहले दौर में भी मुकाबला रोककर उन्हें विजेता घोषित कर दिया। कुणाल (75 किलोग्राम) हालांकि क्वार्टर फाइनल में ईरान के महशारी मोहम्मद के खिलाफ 0-5 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए। जुगनू (86 किलोग्राम), रिदम (+92 किलोग्राम), तमन्ना (50 किलोग्राम), प्रीति (54 किलोग्राम) और प्रियंका (60 किलोग्राम) के अंडर-22 क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार को ही होंगे जबकि अंडर-22 सेमीफाइनल शनिवार को खेले जाएंगे। सोमवार की रात, राहुल कुंडू (75 किलोग्राम), लक्ष्य राठी (+92 किलोग्राम), लक्ष्मी (50 किलोग्राम), तमन्ना (54 किलोग्राम), यात्री पटेल (57 किलोग्राम) और सृष्टि साठे (63 किलोग्राम) ने युवा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 24 से अधिक देशों के लगभग 400 मुक्केबाज 25 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। युवा और अंडर-22 वर्ग के फाइनल क्रमशः छह और सात मई को होंगे।