News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राधा और हेमलता ने किया बेहतरीन प्रदर्शन खेलपथ संवाद सिलहट। भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने बांग्लादेश को सिलहट में खेले गए वर्षा से बाधित दूसरे टी20 मैच में 19 रनों से हराया। बारिश के कारण मैच का फैसला डकवर्थ लुइस प्रणाली के तहत किया गया। इस मैच में भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव और डी हेमलता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने दूसरी ही गेंद पर दिलारा अख्तर को आउट कर बांग्लादेश को शुरुआती झटका दिया। भारतीय गेंदबाजों ने राधा की अगुआई में बेहतरीन गेंदबाजी की और बांग्लादेश की टीम को 20 ओवर में महज 119 रनों पर सिमेट दिया। भारत के लिए राधा यादव ने तीन विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा और श्रेयांका पाटिल को दो-दो विकेट मिले। बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का विकेट जल्द ही गंवा दिया था। शेफाली खाता खोले बिना आउट हुईं। हालांकि हेमलता ने 24 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने जब 5.2 ओवर में एक विकेट पर 47 रन बनाए थे, उसी समय बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और डीएलएस नियम के तहत 19 रन से आगे चल रही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। टीम के लिए मुर्शिदा को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सकीं। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। भारत ने इससे पहले शुरुआती मैच 44 रनों से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच इसी मैदान पर गुरुवार को खेला जाएगा।