News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नेत्रा कुमानन ओलम्पिक क्वालीफायर में पांचवें स्थान पर रहीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। नेत्रा कुमानन ने फ्रांस के हेरेस में ‘लास्ट चांस रेगाटा’ ओलम्पिक क्वालीफायर में भारत के लिए दूसरा पेरिस ओलम्पिक कोटा हासिल किया। तीन साल पहले टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा ले चुकीं नेत्रा ने महिलाओं की डिंघी (आईएलसीए 6) में हिस्सा लेते हुए 67 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने ‘एमर्जिंग नेशन्स प्रोग्राम’ बैनर के अंतर्गत यह कोटा हासिल किया। नौकायन की वैश्विक संस्था वर्ल्ड सेलिंग ऐसे देशों को ईएनपी कार्यक्रम के तहत शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका देती है जिन्होंने अभी नौकायन में अपनी ज्यादा बड़ी पहचान नहीं बनाई है। शीर्ष तीन खिलाड़ियों में रोमानिकया की इबरू, साइप्रस की मेरिलेना मकारी और स्लोवानिया की लिन रहीं। छह बार की ओलम्पियन तात्याना ने तटस्थ एथलीट के रूप में भाग लेते हुए चौथा स्थान हासिल किया।