News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या खेलपथ संवाद अयोध्या। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज, भारत के रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा समेत लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र से पहले बृहस्पतिवार को अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन किए और मर्यादा पुरुषोत्तम से अच्छे प्रदर्शन की दुआ मांगी। लखनऊ को आईपीएल में 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में पहला मैच खेलना है। लखनऊ सुपर जाइंट्स द्वारा जारी बयान के मुताबिक कोच जस्टिन लैंगर व जोंटी रोड्स के साथ टीम के सहायक कोच एस. श्रीराम, खिलाड़ी यश ठाकुर, प्रेरक मांकड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा भी अयोध्या गए थे। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर और दक्षिण अफ्रीका 20 लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम डरबन सुपर जाइंट्स के कप्तान केशव महाराज भी साथ थे, जो भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज केशव महाराज ने कहा कि राम मंदिर में प्रवेश करते समय अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। भगवान श्रीराम का प्रबल भक्त होने के नाते उनके जन्म स्थान पर जाना और उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कहा कि टीम के साथियों के साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर जाना मेरे लिए अद्भुत रहा। श्रीरामलला के दर्शन एक जादुई अनुभव था।