News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईओसी ने कहा- रूस और बेलारूस के खिलाड़ी नदी के किनारे से समारोह देख सकेंगे खेलपथ संवाद जिनेवा। रूस और बेलारूस के खिलाड़ी पेरिस ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में पारम्परिक परेड में भाग नहीं ले सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने यह जानकारी दी है। ओलम्पिक का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को है जिसमें हजारों खिलाड़ी सीन नदी से एफेल टॉवर की तरफ नावों से आयेंगे जबकि आमतौर पर परेड स्टेडियम में होती है। आईओसी ने कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ी नदी के किनारे से समारोह देख सकेंगे। वे तटस्थ तौर पर ओलंपिक में खेलेंगे। इससे पहले पैरालम्पिक समिति ने 28 अगस्त को पेरिस पैरालम्पिक के उद्घाटन में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। यूक्रेन जंग के कारण दोनों देशों को ओलम्पिक में टीम स्पर्धाओं में भाग नहीं लेने दिया जायेगा। वहीं व्यक्तिगत वर्ग में खिलाड़ी तटस्थ तौर पर खेलेंगे बशर्ते उन्होंने यूक्रेन में जारी युद्ध का समर्थन नहीं किया हो या सेना या सुरक्षाबलों से जुड़े नहीं हों। रूसी पासपोर्ट धारक 36 और बेलारूस के 22 खिलाड़ियों ने पेरिस ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई किया है।