News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- महिला शक्ति की असल सच्चाई भी जानिए बृजभूषण शरण सिंह जैसे लोगों को बाहर करने की उठाई मांग खेलपथ संवाद नयी दिल्ली। महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बृजभूषण शरण सिंह जैसे लोगों को खेलों से बाहर करने का आग्रह करते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को प्रशासनिक अधिकार सौंपने के लिए भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) की कड़ी निंदा की। इन दोनों पहलवानों ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कड़े शब्दों का उपयोग किया है तथा प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। अगले महीने 50 किलोग्राम भार वर्ग में ओलम्पिक क्वालीफायर्स में भाग लेने की तैयारी में जुटी फोगाट ने पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री जी स्पिन मास्टर हैं, अपने प्रतिद्वंद्विओं के भाषणों का जवाब देने के लिए ‘महिला शक्ति’ का नाम लेकर बात को घुमाना जानते हैं। नरेंद्र मोदी जी, हम महिला शक्ति की असल सच्चाई भी जान लीजिए। महिला पहलवानों का शोषण करने वाला बृजभूषण फिर से कुश्ती पर काबिज हो गया है। उम्मीद है कि आप महिलाओं को बस ढाल बनाकर इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि देश की खेल संस्थाओं से ऐसे अत्याचारियों को बाहर करने के लिए भी कुछ करेंगे।’ ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी साक्षी मलिक ने लिखा, ‘इतिहास गवाह है इस देश की धरती पर सदियों से ताकतवर लोगों ने महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है। लेकिन सम्पन्न दुराचारी इतना ताकतवर है कि वो सरकार, संविधान और न्यायपालिका सबसे ऊपर है।’ साक्षी ने कहा, ‘साबित हो गया कि इस नये भारत में भी नारियों के अपमान की सदियों पुरानी परम्परा क़ायम रहेगी।’ इन दोनों की यह कड़ी प्रतिक्रिया भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा देश में कुश्ती संचालक तदर्थ समिति को भंग करने और बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के नेतृत्व में डब्ल्यूएफआई को बागडोर देने के एक दिन बाद आई है।