News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के फाइनल में बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी को हराया विश्वविद्यालय के शूटरों को मिक्स्ड में गोल्ड, इंडिविजुअल में मिला सिल्वर मेडल खेलपथ संवाद भोपाल। आसाम में आयोजित चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी को शूटआउट में 4-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं। फाइनल मुकाबले में पहला गोल आरएनटीयू के अरम जमीर अंसारी ने दागा उसके बाद बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी ने भी गोल कर बराबरी हासिल कर ली। अंत में फैसला शूटआउट पर पहुंचा। आरएनटीयू के श्रेयस दुबे ने पेनाल्टी स्ट्रोक बनाया जिसे सुंदरम सिंह राजावत ने गोल में तब्दील किया, उसके बाद अगला शूट आउट सुंदरम सिंह राजावत ने गोल में तब्दील किया। आमिद खान पठान ने तीसरा,अली अहमद ने चौथा शूटआउट कर बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी को 4-2 से पराजित किया। वैभव खुशलानी ने शानदार गोल कीपिंग कर बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी के दो खिलाड़ियों को गोल करने से रोककर जीत सुनिश्चित की। टीम को विजेता ट्रॉफी और गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। टीम के कोच लोकेंद्र शर्मा और मैनेजर डॉ. हबीब हसन की अगुवाई में आरएनटीयू की टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय को चैम्पियन बनाने में अली अहमद बीए, अरहम अंसारी बीए, सद्दाम अहमद बीए, श्रेयस बी धुपे बीकॉम, अंकित पाल बीपीईएस, सुंदरम राजावत बीपीईएस, वैभव खुसलानी बीपीईएस, अभय परिहार बीपीएड, स्वप्निल कावड़कर पीजीडीसीए, शैलेंद्र सिंह बीकॉम, आमिद खान पीजीडीसीए, हिमांशु सनिक बीए, दीपक यादव बीकॉम, आदेश ठाकुर बीपीईएस, सत्यम बर्डे बीए, अवनीश सेन पीजीडीसीए, आकाश दुबे एमपीईएस, अभिजीत महोर बीपीईएस का अहम योगदान रहा। विश्वविद्यालय के शूटर मिक्स्ड में गोल्ड और इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीते चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शूटर मिक्स्ड टीम 50 मीटर 3पी राइफल पोजीशन 3 में हर्षित -584, अमित -482, याकूब -579 में गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है वहीं इंडिविजुअल 50 मीटर राइफल में हर्षित बिंजवा ने सिल्वर मेडल जीत कर विश्वविद्यालय सहित खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। शूटिंग कोच अपराजिता की अगुवाई में आरएनटीयू के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय माता-पिता, अपने कोच-मैनेजर सहित विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश खेल और युवा कल्याण विभाग को दिया। शूटिंग और हॉकी टीम की स्वर्णिम सफलता पर आरएनटीयू के कुलाधिपति संतोष चौबे, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रो. रजनीकांत, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और जिला खेल अधिकारी रायसेन जलज चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी।