News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सोभना आशा के पंजे से बिखरीं यूपी की उम्मीदें खेलपथ संवाद बेंगलुरु। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हरा दिया। ऐलिसा हीली की टीम के लिए सोभना आशा काल साबित हुईं। उन्होंने इस मुकाबले में पांच विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में पांच विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं। 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 155 रन बना सकी। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 157 रन का स्कोर तैयार किया है। सब्बिनेनी मेघना और रिचा घोष ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने यूपी के खिलाफ क्रमश: 53 और 62 रन बनाए। वहीं, कप्तान स्मृति मंधाना 13 रन बनाने में कामयाब हुईं। इसके अलावा आरसीबी की कोई महिला बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सकी। सोफी डिवाइन एक, एलिस पैरी आठ रन बना सकीं। सोफी मोलिनेक्स नौ और श्रेयंका पाटिल आठ रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। वहीं, दीप्ति, एक्लेस्टोन, मैक्ग्रा और हैरिस को एक-एक सफलता मिली।