News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खिताबी मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 4-0 से हराया खेलपथ संवाद गोरखपुर। झांसी छात्रावास के होनहार लड़कों ने गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 4-0 से करारी शिकस्त देकर प्रदेशीय जूनियर हॉकी का खिताब जीत लिया। खेल विभाग और हॉकी उत्तर प्रदेश के समन्वय से वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर आयोजित प्रदेशीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में प्रदेश भर के होनहारों ने अपना कौशल दिखाया। खेल निदेशक और हॉकी उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ. आर.पी. सिंह ने विजेता तथा उप विजेता टीमों को पारितोषिक प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रदेशीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार सुबह खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच झांसी छात्रावास और गोरखपुर मंडल के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं। परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा, जिसमें झांसी छात्रावास ने गोरखपुर को 4-3 के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल गुरू गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और रामपुर छात्रावास के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स काॅलेज लखनऊ ने रामपुर छात्रावास को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। स्पोर्ट्स काॅलेज लखनऊ की तरफ से जैद खान ने 23वें, अजय ने 33वें और आनंद कुमार ने 36वें मिनट में गोल किए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला झांसी छात्रावास और स्पोर्ट्स काॅलेज लखनऊ के बीच हुआ। मैच के पहले मिनट में ही अजय ने गोल करके झांसी को बढ़त दिला दी। इसके बाद सजन यादव ने 29वें, करन धनुक ने 40वें और फिर समज ने 53वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 4-0 से खिताबी जीत दिला दी। स्पोर्ट्स काॅलेज लखनऊ ने न केवल खिताब गंवाया बल्कि कई सवाल भी छोड़ दिए हैं। खैर, पांच दिनों तक चली प्रतियोगिता में 18 मंडल, चार स्पोर्ट्स छात्रावास और दो स्पोर्ट्स कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि यूपी के खेल निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह रहे। खेल निदेशक ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए शाबासी दी। समापन अवसर पर आरएसओ आले हैदर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी प्रेम माया, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीता मिश्रा, दिनेश सिंह, मनीष सिंह, सांसद प्रतिनिधि जय यदुवंशी, जिर्ल्लुर रहमान, अंगद यादव आदि उपस्थित रहे।