News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः शुभ्रांत ने 200 मीटर में जीता सोना वेटलिफ्टिंग में विजय, स्नेहा ने जीते स्वर्ण खेलपथ संवाद गुवाहाटी। तैराकों ने जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलूरू को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्णिम शुरुआत दिलाई है। शुभ्रांत पात्रा ने 200 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण अपने नाम किया वहीं 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल का स्वर्ण भी जीता। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हर्ष सरोहा ने 50 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण पदक जीता। सार्वजनिक यूनिवर्सिटी की कल्याणी सक्सेना ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले का स्वर्ण जीता। यह उनका इन खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक है। वहीं सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल व टेक्निकल साइंसेज के एस धनुष ने 50 मीटथ ब्रेस्टस्ट्रोक का स्वर्ण जीता। उनका भी यह इन खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक है। 50 मीटर बटरफ्लाई में हर्ष सरोहा ने 25.20 सेकेंड का समय निकाला। वेटलिफ्टिंग के मुकाबलो में 55 भार वर्ग में पीआरएसयू के विजय कुमार महेश्वरी ने 224 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। 67 भारवर्ग में पीयू के टी धरुन ने 255 किलो वजन के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। 73 भारवर्ग में एसबीबीएसयू के जसकरण राम ने 271 किलो के साथ स्वर्ण जीता। लड़कियों के 55 भार वर्ग में केआईआईटी की स्नेहा ने 172 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। पंजाब यूनिवर्सिटी की रमनदीप को ने 165 किलो के साथ रजत और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की शालू ने 159 किलो के साथ कांस्य पदक जीता। 59 भार वर्ग में सीयू की उषा ने 185 किलो के साथ और 64 भार वर्ग में जीकेयू की पूजा राजेश ने 176 किलो वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता।