News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डोप में फंसने के बाद महिला पहलवान ने दिया बयान खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अर्जुन अवॉर्डी पहलवान दिव्या काकरान ने कहा कि उनके करियर को बर्बाद करने के लिए कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। उन्होंने तीस से अधिक बार विदेश दौरे किए, लेकिन कभी गलत चीजों का इस्तेमाल नहीं किया। वह पूरी तरह बेगुनाह हैं। दिव्या काकरान ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। वह बेगुनाह हैं। नोएडा में नायब तहसीलदार दिव्या काकरान को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की ओर से लिए गए उनके सैम्पल में प्रतिबंधित स्टेरायड मिथाइल टेस्टोस्टोरॉन और उसके मेटाबोलाइट्स पाए गए हैं। नाडा ने 15 दिसम्बर को दिव्या का आउट ऑफ कम्पटीशन सैम्पल उनके आवास से लिया था, जिसकी टेस्टिंग वाडा से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबोरेटरी (एनडीटीएल) में की गई थी। इसी लैब की टेस्टिंग में एनाबॉलिक एंड्रोजेनिक स्टेरायड पाया गया है।