News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय पैदल चाल में 10 और 20 किलोमीटर के स्वर्ण पदक जीते उत्तर प्रदेश की वंदना पटेल ने 35 किलोमीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता खेलपथ संवाद चण्डीगढ़। पंजाब की मंजू रानी ने राष्ट्रीय ओपन रेस वॉक (पैदल चाल) चैम्पियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को सीनियर महिलाओं की 10 किलोमीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की 20 किलोमीटर स्पर्धा में मंगलवार को स्वर्ण जीतने के एक दिन बाद उन्होंने 10 किलोमीटर स्पर्धा में अपना दबदबा बनाया। इस जीत से उन्होंने 2024 ओलम्पिक खेलों में पहली बार शामिल मिश्रित रिले पैदल चाल की टीम में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया। मंजू ने 45 मिनट और 20 सेकेंड के समय के साथ 10 किलोमीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। सीनियर 10 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा राष्ट्रीय टीम के लिए संभावित एथलीटों का चयन करने के लिए कार्यक्रम में शामिल किया है। इसमें प्रदर्शन के आधार पर चयन होने वाली टीम अप्रैल में तुर्की में आयोजित होने वाली मैराथन पैदल चाल मिश्रित रिले में चुनौती पेश करेगी। इस प्रतियोगिता की शीर्ष 22 टीमें पेरिस ओलम्पिक के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी। पुरुषों में साहिल ने मारी बाजी पुरुषों की 10 किलोमीटर स्पर्धा में पंजाब के साहिल ने अनुभवी खिलाड़ियों को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया। साहिल ने 39 मिनट 25 सेकेंड का समय लिया। उत्तराखंड के परमजीत सिंह बिष्ट 39 मिनट 36 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि एशियाई कांस्य पदक विजेता दिल्ली के विकास सिंह 39 मिनट 37 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। गोवा के ओंकार विश्वकर्मा ने पुरुषों के 35 किलोमीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक दो घंटे 39 मिनट और 19 सेकेंड के समय के साथ जीता वहीं, महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की वंदना पटेल ने 35 किलोमीटर स्पर्धा में तीन घंटे 11 मिनट छह सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण अपने नाम किया।