News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टीम इंडिया में हुआ सरफराज का चयन तो भावुक हुए उनके पिता खेलपथ संवाद नई दिल्ली। सरफराज खान को आखिरकार घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्हें दो फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया। यह फैसला रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद लिया गया। दोनों चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पिछले कुछ समय में सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने भारत 'ए' का प्रतिनिधित्व करते हुए भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। सरफराज के पिता नौशाद खान ने बेटे के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और चयनकर्ताओं और फैंस को सरफराज पर समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'आप सभी को पता है कि सरफराज को अपना पहला टेस्ट कॉल-अप मिला। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। खासतौर पर मुंबई क्रिकेट संघ का जहां वह बड़ा हुआ। साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जहां उसे अनुभव मिला, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने उस पर भरोसा किया और उसके सभी फैंस ने उसके लिए प्रार्थना की और उसका समर्थन किया। हम सभी उम्मीद करते हैं कि वह देश के लिए अच्छा खेलेगा और टीम की जीत में योगदान देगा।' रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से हार गई। भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से विशाखापत्तनम में इंग्लैंड से खेलना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा कि सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, जडेजा को हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जबकि राहुल ने भी दर्द की शिकायत की थी। बीसीसीआई ने कहा कि मेडिकल टीम दोनों पर नजर बनाए हुए है।