News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फाइनल में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को 5-4 से हराया खेलपथ संवाद कोलकाता। हॉकी के प्रतिष्ठित मुकाबलों में बेटन कप को भी गिना जाता है। भारतीय नौसेना की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की टीम के साथ कांटे की टक्कर में नेवी 5-4 से चैम्पियन बनी। अखिल भारतीय 125वें अखिल भारतीय बीटन कप 2024 के फाइनल मुकाबले में यहां साईं ग्राउंड में रविवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में इंडियन नेवी ने शूट-आउट में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को 5-4 से हरा दिया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 पर बराबरी पर रहीं। इस तरह इंडियन नेवी ने लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यहां साईं ग्राउंड में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबला बड़ा रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 पर बराबरी पर रहीं। जीत का नतीजा शूट-आउट के जरिए हुआ। शूट-आउट के जरिए इंडिया नेवी ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 5-4 से हराया। शूट-आउट में इंडियन नेवी ने 3 और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 2 गोल कर पाई। गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए दो सेमीफाइल मुकाबलों में इंडियन नेवी ने आर्मी XI (रेड) को एक शून्य से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑयल इंडिया कॉरपोरेशन ने इंडियन एयफोर्स पांच शून्य से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया किया था।