News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एचआईएफ हॉकी5 महिला वर्ल्ड कप फाइनल में महिला टीम को 7-2 से मिली मात खेलपथ संवाद मस्कट। ओमान के मस्कट में शनिवार को एचआईएफ हॉकी5 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स ने 7-2 से फाइनल मुकाबला जीतकर उद्घाटन सीजन का खिताब जीता। एफआईएच ने पहली बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। मैच के दूसरे मिनट में जेनेके वैन डी वेने ने गोल कर डच टीम का खाता खोला। बेंटे वान डेर वेल्ट ने अगले 6 मिनट में दो बार गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। लाना कालसे, सोशा बेनिंगा और वान डी वेने के गोल के चलते पहले हाफ में नीदरलैंड ने 6-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में भारतीय महिला टीम ने वापसी करने की कोशिश की और दो गोल किए। भारत की तरफ से ज्योति छत्री (20वें मिनट) और रुताजा दादासो पिसल (23वें मिनट) में गोल किए। हालांकि, भारत डच टीम को नहीं पकड़ सका। फुल टाइम के हूटर से पहले नीदरलैंड्स की कालसे ने एक और गोल कर जीत का अंतर 7-2 कर दिया। फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका पर 6-3 की रोमांचक जीत दर्ज की थी। अक्षता अबासो ढेकाले (7वें मिनट), मारियाना कुजूर (11वें), मुमताज खान (21वें), रुतुजा दादासो पिसल (23वें), ज्योति छत्री (25वें) और अजीमा कुजूर (26वें) ने भारत के लिए गोल दागे थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेशॉन डी ला रे (5वें), कप्तान टोनी मार्क्स (8वें) और डिर्की चेम्बरलेन (29वें) ने गोल किए थे।