News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सफलता का श्रेय प्रशिक्षक सुधीर खेवड़ा को दिया
खेलपथ संवाद
सोनीपत। कहते हैं यदि दिल में कुछ पाने की ललक और कुछ गुजरने की इच्छाशक्ति हो तो एक न एक दिन मंजिल जरूर मिलती है। इस बात को संगीता ने फरीदाबाद में आयोजित दो दिवसीय खेलो इंडिया महिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 70 किलो से अधिक भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर साबित कर दिखाया है।
गौरतलब यह कि एनएच-3 एमसीएफ खेल हॉल एनआईटी फरीदाबाद में 13 और 14 जनवरी को खेलो इंडिया महिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर की 250 से अधिक महिला किक बॉक्सरों ने अपने दमखम का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में सोनीपत जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए संगीता ने 70 किलो से अधिक भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
अपनी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संगीता कहती हैं कि मेरी इस सफलता का श्रेय मेरे कोच एवं रेफरी सुधीर खेवड़ा को जाता है क्योंकि उन्होंने ही मुझे इस खेल की तरफ प्रेरित किया और इसके गुर सिखाए। संगीता किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना चाहती हैं।
इस शानदार सफलता पर उपायुक्त सोनीपत मनोज कुमार ने संगीता को शाबासी देते हुए प्रशिक्षक सुधीर खेवड़ा के प्रशिक्षण की सराहना की। उपायुक्त मनोज गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अभिभावकों के साथ प्रशिक्षक का अहम योगदान होता है। प्रशिक्षकों की मेहनत और प्रशिक्षण से ही हरियाणा के खिलाड़ी देश-दुनिया में हिन्दुस्तान का गौरव बढ़ा रहे हैं।