News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विशेषज्ञ न्यूरो फिजीशियन डॉ. प्रिंस अग्रवाल की हर कोई कर रहा तारीफ
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर ब्रजवासियों ही नहीं देश के दूरदराज के मरीजों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है। यहां के आधुनिकतम चिकित्सा उपकरण, विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तथा बेहतर सुविधाएं हर तरह की बीमारी से पीड़ित लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटा रही हैं। हाल ही में पैरालिसिस का शिकार हुए 55 वर्षीय चंदन सिंह का उपचार करने वाले के.डी. हॉस्पिटल के विशेषज्ञ न्यूरो फिजीशियन डॉ. प्रिंस अग्रवाल अब तक ऐसे दर्जनों मरीजों के लिए भगवान साबित हुए हैं। मरीज हों या उनके परिजन हर कोई के.डी. हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं तथा यहां के न्यूरो फिजीशियन डॉ. प्रिंस अग्रवाल की तारीफ करते हुए अपने घर जाता है।
डॉ. प्रिंस अग्रवाल का कहना है कि खराब लाइफ स्टाइल के कारण अधेड़ ही नहीं युवा भी तेजी से गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इन बीमारियों में लकवा यानी पैरालिसिस और ब्रेन स्ट्रोक भी है। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि अगर मरीज को ब्रेन स्ट्रोक का अटैक आता है तो बिल्कुल भी समय नहीं बर्बाद करना चाहिए। न्यूरो फिजीशियन डॉ. प्रिंस अग्रवाल की जहां तक बात है, यह कई वर्षों से लकवा ग्रसित मरीजों का इलाज करते आ रहे हैं।