News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अण्डर-14 बालिका तथा अण्डर-17 बालक वर्ग में जीते स्वर्ण पदक
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। 67वीं स्कूल नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप में मेजबान मध्य प्रदेश की लड़कियों और लड़कों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की। अण्डर-14 बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश ने हरियाणा को 5-0 तो अण्डर-17 बालक वर्ग में एमपी ने चण्डीगढ़ को 1-0 से पराजित कर खिताबी जश्न मनाया। प्रतियोगिता का समापन और पारितोषिक वितरण ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के करकमलों से हुआ। सांसद शेजवलकर ने विजेता और उप विजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफियां प्रदान कीं।
सोमवार को ग्वालियर में 67वीं स्कूल नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले खेले गए। मध्य प्रदेश की हॉकी बेटियों ने हरियाणा को 5-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में नौशीन ने दो तथा केशर, मनप्रीत और मानसी ने एक-एक गोल किया। वहीं अण्डर-17 बालक वर्ग में मध्य प्रदेश के लड़कों ने चण्डीगढ़ को 1-0 से पराजित कर खिताबी जश्न मनाया। इससे पहले 2016 में भी एमपी के लड़कों ने अण्डर 17 आयु वर्ग का खिताब अपने नाम किया था।
लोक शिक्षण संचालनालय ग्वालियर की मेजबानी में हुई 67वीं स्कूल नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप के अण्डर-14 बालिका वर्ग के तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 6-0 से पराजित कर कांस्य पदक जीता वहीं अण्डर-17 बालक वर्ग के तीसरे स्थान के मुकाबले में हरियाणा ने मणिपुर को 3-2 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। अण्डर-14 बालक वर्ग का खिताब ओड़िशा के नाम रहा। फाइनल में ओड़िशा ने झारखंड को 5-3 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया वहीं तीसरे स्थान के मुकाबले में गुजरात ने चण्डीगढ़ को 4-0 से पराजित कर कांस्य पदक जीता।
जिला खेल परिसर कम्पू में प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सांसद विवेक शेजवलकर ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए शानदार आयोजन के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ग्वालियर की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर 16वीं स्कूल नेशनल हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीम के सदस्य रहे कमल किशोर को भी सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र यादव, संयुक्त संचालक दीपक पांडेय, महेन्द्र पाल बरैया, जिला शिक्षा के क्रीड़ा अधिकारी आर.के. सिंह, अमित तोमर, कैलाशपुरी गोस्वामी, पवन शर्मा, शिवपाल पटेरिया, संदीप शर्मा, मध्य प्रदेश टीम के दल प्रबंधक देवेन्द्र बाथम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरंजन गुर्जर ने किया।