News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनवरी से होगी एसजीएफआई की नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
लखनऊ। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक से पांच जनवरी तक होने वाली एसजीएफआई की नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम लखनऊ के तीन खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं। यह तीनों होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रतियोगिता में शिरकत करने को बैतूल रवाना हो चुके हैं।
प्रशिक्षक विकास यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल में एक से पांच जनवरी तक एसजीएफआई की नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता होने जा रही है, इस प्रतियोगिता के लिए चौक स्टेडियम लखनऊ के तीन खिलाड़ियों का विभिन्न भार वर्गों में उत्तर प्रदेश की टीम में चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में पंखुड़ी वर्मा 24 किलोग्राम भारवर्ग, रुद्राक्षी मिश्रा 49 किलोग्राम भारवर्ग तथा उज्ज्वल गुप्ता 48 किलोग्राम भारवर्ग में अपना कौशल दिखाएंगे।
प्रशिक्षक विकास यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश की टीम में चयनित तीनों खिलाड़ियों में गजब का टैलेंट है। उम्मीद है कि यह खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। लखनऊ के खेलप्रेमियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें पदक जीतने की शुभकामनाएं दी हैं।