News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राजीव एकेडमी में हुए जोरदार क्रिकेट मुकाबले
खेलपथ संवाद
मथुरा। छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार करने के लिए राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट द्वारा खेलो इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न संकायों के बीच हुए टी-20 मुकाबलों में छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फाइनल मुकाबले एमबीए और एमसीए के बीच खेले गए जिसमें एमबीए के छात्र-छात्राओं ने खेलो इंडिया विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
ज्ञातव्य है कि फिट इण्डिया मिशन के तरह राजीव एकेडमी में खेलो इंडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एमबीए प्रथम वर्ष और एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच हुआ जिसमें एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने जीत दर्ज की। दूसरा टी-20 मुकाबला एमबीए प्रथम वर्ष व एमसीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं के बीच खेला गया जिसमें एमबीए की टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला एमबीए और एमसीए के छात्रों के बीच खेला गया जिसमें एमबीए के छात्रों की जय-जयकार हुई। अंत में फाइनल मुकाबले एमबीए और एमसीए टीमों के बीच खेले गए जिसमें एमबीए के छात्र-छात्राओं ने खिताबी जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण एमबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन के करकमलों से सम्पन्न हुआ। डॉ. जैन ने विजयी टीमों को ट्रॉफियां भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
डॉ. जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि खेलों की कोई भी प्रतिस्पर्धा हो, उसमें जीत-हार तो होती है लेकिन उससे सीख बहुत अच्छी मिलती है। खेलों से सद्भाव बढ़ता है तो टीमभावना का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में जो संघर्ष का क्रम है उससे निपटना खेलभावना के आने के बाद सरल हो जाता है।
डॉ. जैन ने कहा कि खेल जीवन को संतुलित रूप से जीना सिखाते हैं। खेलभावना से सच्ची राष्ट्रीयता का विकास होता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र ही नहीं छात्राओं के लिए भी खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना बहुत जरूरी है। आज भारतीय खिलाड़ी बेटियां वैश्विक खेल मंचों पर बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए देश को गौरवान्वित कर रही हैं। डॉ. जैन ने कहा कि अपनी लगन और मेहनत से छात्र-छात्राएं खेलों में भी अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि आज के समय में खेल मनोरंजन के साथ-साथ भविष्य निर्माण में बहुत सहायक हैं। यदि हमें तन-मन से स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन किसी न किसी खेल में रुचि लेनी होगी।