News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्नेह राणा रहीं प्लेयर आफ द मैच खेलपथ संवाद मुम्बई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 28 साल में टेस्ट क्रिकेट के पहले ‘घरेलू सत्र’ का शानदार अंत हुआ जब मेजबान टीम ने रविवार को एकमात्र टेस्ट में 8 विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को पहली बार टेस्ट मैच में शिकस्त दी। मैच के अंतिम दिन भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। स्नेह राणा प्लेयर आफ द मैच रहीं। भारतीय गेंदबाजों ने सुबह 28 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए, जिससे मेहमान टीम दूसरी पारी में 261 रन पर सिमट गई। भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 19वें ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स भी 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय महिला टीम ने अब तक 40 टेस्ट में 7 जीत दर्ज की हैं, जबकि 6 मैच गंवाए हैं। टीम के 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। चौथे दिन की सुबह भारतीय स्पिनरों का दबदबा रहा। स्नेह राणा (63 रन पर चार विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड़ (42 रन पर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेटने में अधिक समय नहीं लगाया। पहली पारी में 406 रन बनाने वाले भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।