News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हमवतन अर्जुन एरिगेसी को टाइब्रेकर में हराया खेलपथ संवाद चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने हमवतन अर्जुन एरिगेसी को टाइब्रेकर में हराकर चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स शतरंज खिताब जीत लिया। चेन्नई के ग्रैंडमास्टर गुकेश ने आखिरी दौर में ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा से ड्रॉ खेला। उनके और एरिगेसी के सात दौर में 4.5 अंक रहे। एरिगेसी ने आखिरी दौर में हंगरी के सनन जुगिरोव को हराया। टाइब्रेकर में गुकेश ने बाजी मारी। हरिकृष्णा तीसरे स्थान पर रहे। इस जीत के बाद गुकेश फिडे सर्किट तालिका में बढ़त बनाये हुए हैं और अगले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उनकी संभावना बढ़ गई है। गौर हो कि फिडे सर्किट उजबेकिस्तान के समरकंद में 25 से 31 दिसंबर तक होने वाली विश्व रैपिड चैम्पियनशिप के साथ खत्म होगा।