News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाजों का जलवा खेलपथ संवाद नई दिल्ली। आईपीएल की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। आईपीएल नीलामी इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी के लिए 20 करोड़ रुपये की बोली लगी। पैट कमिंस ने यह उपलब्धि हासिल की। स्टार्क आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्होंने पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ा। कमिंस ने कुछ घंटे ही पहले यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन उनके साथी गेंदबाज ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। कमिंस इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को पीछे छोड़कर सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। सैम करन को पंजाब किंग्स 2023 की नीलामी में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क का कोलकाता नाइटराइडर्स के सभी मैचों में खेलना तय है। अगर वह लीग राउंड के सभी 14 मैच में खेलते हैं और हर मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर (कुल 336 गेंदें) करते हैं तो उनकी एक गेंद 7.4 लाख रुपये की पड़ेगी। अगर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम फाइनल तक पहुंचती है तो उसे अधिकतम 17 मैच खेलने होंगे। ऐसे में स्टार्क 408 गेंद फेकेंगे। उनकी एक गेंद 6.1 लाख रुपये की पड़ेगी। स्टार्क की तरह अगर पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सभी मैच खेलते हैं तो ग्रुप राउंड में वह 14 मुकाबलों में उतरेंगे। ऐसे में अपने कोटे के चार ओवर (कुल 336 गेंदें) करते हैं तो उनकी एक गेंद 6.1 लाख रुपये की होगी। वहीं, अगर हैदराबाद फाइनल तक जाती है तो उनकी एक गेंद 5 लाख रुपये की होगी। स्टार्क के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुरू में जोरदार टक्कर देखने को मिली। दिल्ली ने 9.40 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया। वहीं, मुंबई की टीम ने अधिकतम 9.60 करोड़ रुपये बोली लगाई। यहां से गुजरात और कोलकाता के बीच टक्कर देखने को मिली। कोलकाता के टेबल पर गौतम गंभीर तो गुजरात के टेबल पर आशीष नेहरा बैठे थे। भारत के दो पूर्व खिलाड़ियों के बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के लिए टक्कर देखने को मिली। अंत में गंभीर ने बाजी मारी।