News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तीसरे खेलो मास्टर गेम्स-2023 खेलपथ संवाद हिसार। नयी दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेल गांव के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित तीसरे खेलो मास्टर गेम्स-2023 में 61 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक जीतकर अपना जलवा दिखाया। मास्टर एथलीट व पूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा ने 800 मीटर, चार गुणा 100 व चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल, 400 मीटर में सिल्वर व 200 मीटर में ब्रान्ज मेडल जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया। जयकुमार शर्मा मूल रूप से चरखी दादरी के गांव सांवड़ निवासी हैं और वर्तमान में मेला ग्राउंड सेक्टर-21 हिसार में रहते हैं। वे निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और विभिन्न पदक जीतकर मास्टर एथलीट के तौर पर पहचान बनाए हुए हैं।