News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फरीदाबाद के एफएमएस स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेलपथ संवाद फरीदाबाद। हार-जीत खेल का एक हिस्सा है, इसलिए खिलाड़ियों को खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। यह बात सेक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में आयोजित एफएमएस 2023 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए फरीदाबाद पुलिस के संयुक्त आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप मण्डल अधिकारी परमजीत सिंह चहल ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अब युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों की लड़के व लड़कियों की 27 बास्केटबॉल की टीमें हिस्सा ले रही हैं। स्कूल के चेयरमैन एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन एचएस मलिक ने कहा कि विद्यालय हमेशा बच्चों की प्रतिभा को निखारने में आगे रहा है। स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर शशि मलिक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एसीपी मोनिका, पूर्व आईएएस एवं जाट समाज फरीदाबाद के प्रधान जेपीएस सांगवान, पूर्व कमिश्नर कैबिनेट सेक्रेटेरियट ए. के. मलिक, राज मलिक, जेपी मल्होत्रा, एसएचओ योगेश, बीरेन्द्र सिंह सांगवान व अन्य मौजूद रहे।