News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई पैरा खेलों के दो स्वर्ण गंवा सकता है भारत खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत हाल में हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में जीते गये दो स्वर्ण पदक गंवा सकता है क्योंकि नीरज यादव राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (नाडा) द्वारा की गयी डोप जांच में विफल हो गये हैं। यह जांच इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले की गयी थी। पता चला है कि हांगझोउ रवाना होने से 6 दिन पहले बेंगलुरु में टूर्नामेंट के इतर की गयी जांच में यादव एनाबोलिक स्टेराइड के लिए पॉजिटिव आये हैं। अगर नाडा पैनल उन्हें डोपिंग का दोषी पाता है तो एफ55 भाला और चक्का फेंक स्पर्धा में यादव के 2 स्वर्ण पदक गंवा देगा। इससे भारत तालिका में अपने 5वें स्थान से एक पायदान खिसककर छठे स्थान पर पहुंच जायेगा। ऐसे में इंडोनेशिया पांचवें स्थान पर पहुंच जायेगा। भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) के एथलेटिक्स मुख्य कोच एस सत्यनारायण ने कहा, ‘हमने नाडा को लिखा है कि यह नमूना शायद उनका न हो। या फिर नमूना संदूषित हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास मामला पेश करने के लिए 7 दिन का समय है। इसलिये उनके मामले की सुनवाई 21 नवम्बर को होगी।’