News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
100 मीटर दौड़ में जीता था सिल्वर मेडल खेलपथ संवाद बहादुरगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन जून ने रविवार को नूना माजरा गांव की बेटी नैंसी को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि नैंसी ने तमिलनाडु में आयोजित जूनियर नेशनल में 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नवीन जून ने कहा कि क्षेत्र की किसी भी युवा प्रतिभा को शिक्षा और खेल प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव की कोई भी बेटी आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई और खेल न छोड़े। वे प्रतिभावान युवाओं की हरसंभव मदद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप ने खेल को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं, वहीं खट्टर सरकार खिलाड़ियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है। न गांवों में स्टेडियम सही हालत में हैं, न बेहतर सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहयोग करे तो भारत के खिलाड़ी वैश्विक मंच पर पदक जीतने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए कैश अवार्ड देती है।