News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद रोहतक। गोवा राष्ट्रीय खेलों में स्वीटी बूरा की स्वर्णिम सफलता से हर तरफ खुशी है। खेलों के जानकार इस जिले के नाम एक और उपलब्धि मानते हैं। रोहतक की बहू व हिसार की बेटी बॉक्सर स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस जीत से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। चमारिया निवासी कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने पत्नी बॉक्सर स्वीटी बूरा की जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग के 75 किलो भार वर्ग में स्वीटी ने गोल्डन पंच मारा है। फाइनल मैच में गोवा की बॉक्सर को पांच शून्य से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। पिछले वर्ष स्वीटी ने विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उनसे अपने शानदार खेल की बदौलत एक और पदक अपनी झोली में डाला है।