News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
45वीं एआईईएससीबी एथलेटिक मीट खेलपथ संवाद संगरूर। ऑल इंउिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एआईईएससीबी) की 45वीं एथलेटिक मीट चैम्पियनशिप महाराष्ट्र ने जीत ली। पटियाला में सम्पन्न एथलेटिक मीट में दूसरे स्थान पर हरियाणा एवं तीसरे पर पंजाब की टीम रही। रविवार को खेलों के समापन समारोह के मौके पर पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। पंजाब के मंत्री ईटीओ ने कहा कि बिजली बोर्ड में 1971 में स्पोर्ट्स विंग शुरू की गई थी, लेकिन 2017 में यह विंग बंद कर दी गई। उन्होंने कहा कि 2022 में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने आते ही पीएसपीसीएल की स्पोर्ट्स सेल को फिर से शुरू कराया। इस मौके पर उन्होंने घनौर हल्के के विधायक और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी गुरलाल घनौर का विशेष तौर पर जिक्र जिन्होंने विंग बहाली की मांग उठाई थी। एक सवाल के जवाब में हरभजन सिंह ने कहा कि पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल की स्पोर्ट्स सेल में जल्द ही 60 खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी और स्पोर्ट्स सेल में लम्बे समय से रुकी हुई पदोन्नतियां भी जल्द की जाएंगी। उन्होंने 10 राज्यों से आए खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से ही सर्वांगीण विकास होता है। गौर हो कि इन स्पर्धाओं में तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और बीबीएमबी आदि टीमों ने भी भाग लिया। इस मौके पर पीएसपीसीएल के सीएमडी इंजी. बलदेव सिंह सरां ने भी एथलीटों को बधाई दी।