News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कुश्ती स्पर्धा में मिले पांच पदक, तीन बेटियों के नाम खेलपथ संवाद नई दिल्ली। हरियाणा के अमन सहरावत सहित तीन भारतीय पहलवानों ने शुक्रवार को यहां कांस्य पदक जीते वहीं, चयन ट्रायल के बिना एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले बजरंग पूनिया पदक जीतने में नाकाम रहे। भारत को एशियाई खेलों की कुश्ती स्पर्धा में जो पांच पदक मिले उनमें तीन हरियाणा की बेटियों के नाम रहे। युवा पहलवान सोनम मलिक ने महिलाओं की 62 किलोग्राम स्पर्धा में चीन की जिया लोंग की कड़ी चुनौती को पछाड़कर कांस्य हासिल किया। वहीं, किरन ने 76 किलोग्रा वर्ग में कांस्य जीता। अमन (पुरुष, 57 किलोग्राम) से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रहे बजरंग पूरी तरह से तैयार नहीं दिखे। उन्होंने दो आसान जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में ईरान के रहमान के खिलाफ उन्हें 1-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद कांस्य के मुकाबले में जापान के काइकी को चुनौती नहीं दे सके।