News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी प्रदेश के खिलाड़ियों ने अब 22 पदक जीते खेलपथ संवाद चण्डीगढ़। हरियाणा खेलों की महाशक्ति है, इसमें कोई संदेह नहीं। एशियाई खेलों में भारत के कुल पदकों में हरियाणा के जांबाज खिलाड़ियों के खाते में 22 पदक आ चुके हैं। सच कहें तो हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर व खिलाड़ियों को मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी विश्व पटल पर हरियाणा का नाम चमका रहे हैं। चीन में चल रहे एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे देशभर के कुल 655 खिलाड़ियों में से 85 खिलाड़ी हरियाणा से हैं। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 86 मेडल जीते हैं। इनमें 22 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम हैं। महिला हो या पुरुष खिलाड़ी हर खेल में प्रदेश के युवा छाए हुए हैं। बुधवार को भाला फेंक में नीरज चाेपड़ा ने स्वर्ण जीता जबकि, बॉक्सिंग में परवीन हुड्डा ने कांस्य पदक जीता। गुरुवार को होनहार पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीतकर महिला कुश्ती में अपनी धाक जमाई। निशानेबाजी में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में फरीदाबाद के शिवा नरवाल ने गोल्ड मेडल, जबकि अंबाला जिले के रहने वाले सरबजोत सिंह ने 10 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक और मिक्स्ड में सिल्वर पदक हासिल किया। 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में फरीदाबाद के आदर्श सिंह ने टीम इवेंट में ब्रांज और करनाल के अनीश भानवाला ने ब्रांज मेडल जीता है। 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में फरीदाबाद की रिदम सांगवान और झज्जर की मनु भाकर ने गोल्ड पर निशाना साधा। शूटिंग में ही 10 मीटर एयर पिस्टल में झज्जर की पलक ने व्यक्तिगत श्रेणी में गोल्ड और टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसी स्पर्धा में कुरुक्षेत्र की रमिता ने टीम इवेंट में सिल्वर और व्यक्तिगत श्रेणी में ब्रांज मेडल पर निशाना लगाया। क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। इस टीम में रोहतक की शैफाली वर्मा शामिल थीं। वहीं यमुनानगर के गांव शाहपुर के युवा खिलाड़ी परमिंदर सिंह ने रोइंग क्वाड्रपल स्कल में कांस्य पदक जीता। पंचकूला के आर्यन पाल सिंह घुमन ने पुरुषों की 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रिले रेस में कांस्य पदक जीता है। एथलेटिक्स में सोनीपत की सीमा पूनिया ने डिस्कस थ्रो में ब्रांज मेडल और महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में फरीदाबाद की प्रीति लांबा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। रोहतक की प्रीति पंवार ने बॉक्सिंग में 54 किलो ग्राम भारवर्ग में ब्रांज मेडल अपने नाम किया। वहीं रोहतक के ही परवीन हुड्डा ने 57 किलो ग्राम भारवर्ग में ब्रांज पर कब्जा जमाया। साथ ही, हिसार के नरेंद्र बेरवाल ने बॉक्सिंग में 92 प्लस किग्राम भारवर्ग में ब्रांज मेडल जीता। प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों की खुराक में भी किसी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए खिलाड़ियों को प्रतिदिन 400 रुपये खुराक राशि दी जाती है। सरकार ने हमेशा ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। आज हरियाणा की पहचान पदक की फैक्टरी के रूप में बन गई है। हरियाणा सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें अधिकतम नकद पुरस्कार प्रदान करने के लिए पहचानी जाती है।