News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाडः पीवी सिंधू और प्रणय भी जीते खेलपथ संवाद हांगझोऊ। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी ने कड़े मुकाबले में लियो रोली केरनांडो और डेनियल मार्टिन की जोड़ी को हराकर बुधवार को यहां एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया की तीसरे नम्बर की भारतीय जोड़ी ने 84 मिनट चले मुकाबले में 24-22, 16-21, 21-12 से जीत दर्ज की। इससे पहले दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय सीधे गेम में जीत दर्ज करते हुए क्रमश: महिला और पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी के खिलाफ 21-16, 21-16 से आसान जीत दर्ज की। सिंधू क्वार्टर फाइनल में चीन की बिंगजियाओ से भिड़ेंगी। दो साल पहले टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने चीन की इसी खिलाड़ी को हराकर पदक से वंचित किया था। वहीं, प्रणय कजाखस्तान के दमित्री पनारिन के खिलाफ 21-12, 21-13 की आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। महिला युगल में हालांकि त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को प्री क्वार्टर फाइनल में किम सोयिओंग और कांग ही योंग की कोरिया की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 21-15, 18-21, 21-13 से हरा दिया। तनीषा क्रास्टो और साई प्रतीक कृष्ण प्रसाद की जोड़ी भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गयी।