News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेरठ में एक गोल्ड, तीन सिल्वर तथा चार ब्रॉन्ज मेडल जीते
खेलपथ संवाद
मथुरा। बलराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर मेरठ में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज सहित कुल आठ मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह प्रतियोगिता सोतोकान शिकारा कराटे डू फेडरेशन द्वारा आयोजित कराई गई जिसमें देशभर के सैकड़ों करातेबाजों ने हिस्सा लिया।
मेरठ में हुई ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अनंत अग्रवाल ने जहां स्वर्णिम सफलता हासिल की वहीं कुशाग्र गर्ग, शिवांश भाटिया, आयुष चौधरी ने सिल्वर तथा विराट अग्रवाल, एकांश अग्रवाल, दैविक गुप्ता, जय शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर समूचे ब्रज मण्डल को गौरवान्वित किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने मेडल विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना बहुत बड़ी बात है। शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी छात्र-छात्राओं को कुछ समय किसी न किसी खेल के लिए अवश्य देना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है तथा मौजूदा समय में खेलों में भी शानदार करियर बनाया जा सकता है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कराटे मार्शल आर्ट खेलों में आता है। इस खेल के माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल मेडल जीत सकते हैं बल्कि आसानी से स्वयं की रक्षा भी कर सकते हैं। श्री अग्रवाल ने छात्रों की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल एक सिक्के के दो पहलू हैं लिहाजा प्रत्येक विद्यार्थी को खेलों में जरूर शिरकत करना चाहिए।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने सभी मेडल विजेता छात्रों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आरआईएस में शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है। छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जो सफलता हासिल की है उसका श्रेय उनकी कड़ी मेहनत के साथ ही कोच सोनिका वर्मा के गहन प्रशिक्षण को जाता है। सोनिका ने इन छात्रों को गहन प्रशिक्षण देते हुए इन्हें जीत के मूलमंत्र भी सिखाए।