News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाडः ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने व्यक्तिगत में भी जीता कांस्य खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय एयरराइफल निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के क्रम को जारी रखा है। पहली बार टीम के रूप में साथ खेल रहे ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष बालासाहिब पाटिल और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने विश्व कीर्तिमान के साथ सोमवार को एशियाई खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। तीनों ने 1893.7 का स्कोर कर चीन के ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। कोरिया (1890.1) को रजत और चीन (1888.2) को कांस्य मिला। यही नहीं मध्य प्रदेश के खारगौन जिले के रहने वाले ऐश्वर्य ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 228.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। यहां रुद्रांक्ष चौथे स्थान पर रहे। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भी विजयवीर सिद्धू, अनीश भानवाला और आदर्श सिंह की तिकड़ी ने 1718 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। विजयवीर व्यक्तिगत स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। रुद्रांक्ष ने क्वालिफाइंग दौर में 632.5 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे। ऐश्वर्य ने 631.6 का स्कोर किया और पांचवें स्थान पर रहे, जबकि दिव्यांश 629.6 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे। अगर यह विश्व चैंपियनशिप या विश्वकप होता तो दिव्यांश भी व्यक्तिगत स्पर्धा का फाइनल खेल रहे होते, लेकिन एशियाड नियमों के मुताबिक दो शूटरों को ही फाइनल खेलना था। ऐसे में दिव्यांश की जगह नौवें स्थान पर रहने वाले कजाखस्तान के इस्लाम सातपायेव को फाइनल में जगह मिली। चीन के शेंग ली हाओ 634.5 के साथ शीर्ष पर रहे। व्यक्तिगत मुकाबले में कांस्य पदक की कांटे की लड़ाई में ऐश्वर्य से पिछडऩे वाले रुद्रांक्ष ने कहा कि हम नहीं जानते थे कि हमने स्वर्ण जीत लिया है, लेकिन हमें बताया गया कि हमनें विश्व रिकॉर्ड बनाया है तब पता लगा हम ही स्वर्ण भी जीते हैं। ऐश्वर्य प्रताप व्यक्तिगत मुकाबले में एक समय रजत के दावेदार थे, लेकिन 9.8 के उनके उनके शॉट ने उन्हें तीसरे स्थान पर खिसका दिया। कांस्य पदक की लड़ाई में रुद्रांक्ष और ऐश्वर्य 208.7 के साथ बराबरी पर थे। यहां ऐश्वर्य ने 10.8 का निशाना लगा तीसरा स्थान पक्का कर लिया और 10.5 का निशाना लगाने वाले रुद्रांक्ष चौथे स्थान पर रह गए। चीन के शेंग ली हाओ ने 253.3 के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण और कोरिया के पार्क हाजुन ने रजत जीता। ऐश्वर्य ने कहा कि वह रुद्रांक्ष के साथ कांस्य पदक के शूटऑफ के दौरान काफी दबाव में थे। फिर भी उन्होंने 10.8 का स्कोर किया। तोमर इसके बाद मिश्रित टीम स्पर्धा और 50 मीटर थ्री पोजीशन में भी खेलेंगे। उनका कहना है कि दो इवेंट में खेलने का यह फायदा होता है कि अगर आप एक में खराब कर गए तो दूसरे में अच्छे करने का विकल्प रहता है, लेकिन दोनों में अच्छा हो जाए तो इससे बेहतर और कुछ नहीं है। जनवरी में 10 मीटर की गंभीरता से शुरू की तैयारी नई दिल्ली। ऐश्वर्य प्रताप का मुख्य इवेंट 50 मीटर थ्री पोजीशन है। वह टोक्यो ओलंपिक में भी इसी इवेंट में खेले थे। उनकी और भारतीय टीम की कोच सुमा शिरूर बताती हैं कि ऐश्वर्य का हमेश 50 मीटर थ्री पोजीशन मुख्य इवेंट रहा है, लेकिन उन्होंने 10 मीटर का अभ्यास उसे बंद नहीं कराया। यह वर्ष विश्व चैंपियनशिप और एशियाड का था, जिसके चलते उन्होंने रणनीति के तहत जनवरी में ऐश्वर्य को 10 मीटर की तैयारियां शुरू कराईं। उसने इतने कम समय में ही दोनों ही इवेंट में अच्छा किया। 10 मीटर में अभ्यास का फायदा 50 मीटर में भी मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने निशानेबाजों को दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशानेबाजों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने एक्स (ट्विटर के नाम से प्रसिद्ध) पर दो पोस्ट किए। पीएम मोदी ने एक में लिखा, ''10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम के हमारे शानदार निशानेबाजों - रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्या प्रताप तोमर - ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित करके और एशियाई खेलों में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। कौशल और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन के लिए हमारे चैंपियनों को सलाम।'' वहीं, दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ''एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए प्रतिभाशाली अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह के साथ हमारी 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष टीम को हार्दिक बधाई। यह एक शानदार उपलब्धि है, उनके कौशल और समर्पण का प्रमाण है।''