News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्कूल की 22 खिलाड़ियों का नेशनल्स के लिये चयन खेलपथ संवाद सोनीपत। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई की टीम ने सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर की टीम को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 3-0 तथा अंडर-14 में एमरल्ड हाईट्स, इंदौर की टीम को 2-0 के अंतर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि अंडर-17 में दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। मध्य प्रदेश के सिंधिया कन्या विद्यालय स्कूल ग्वालियर में अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस के स्कूलों के बीच नेशनल स्कूल गेम्स के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर की टीमों ने हिस्सा लिया। मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल ने फाइनल में शुरुआत से ही अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए सिंधिया कन्या स्कूल को 3-0 के अंतर से मात देकर प्रतियोगिता अपने नाम की। स्कूल की 22 खिलाड़ियों का स्कूल नेशनल्स गेम्स के लिये चयन हुआ है। खेल प्रशिक्षक राजकुमार राणा ने बताया कि इस बार हमारे खिलाड़ी जबरदस्त तैयारी के साथ मैदान में उतरे और सभी आयु कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों के साथ-साथ हमारे प्रिंसिपल एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर को भी जाता है जिन्होंने यहां बैठकर भी वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहे। इसी संदर्भ में कर्नल अशोक मोर ने बताया की खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं। प्रतियोगिता जीतकर स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।