News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया मैच का एकमात्र गोल खेलपथ संवाद हांगझोऊ। एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम ने अपना दूसरा मैच जीत लिया है। भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया। चीन के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की है। मैच का एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया। भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया है। एशियाई खेलों में यह भारतीय फुटबॉल टीम की पहली जीत है। पहले मैच में भारत को चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है। पहले मैच में म्यामार ने बांग्लादेश को हराया था। इस मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने किया। उन्होंने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था, लेकिन दूसरे हाफ के अंत में सुनील छेत्री के गोल ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। अब भारत के पास नॉक आउट स्टेज में जगह बनाने का मौका है।