News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने बताया टीम का लक्ष्य खेलपथ संवाद नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि वह और टीम के उनके साथी स्वदेश में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम भारतीय प्रशंसकों के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ने दो बार वनडे विश्व कप जीता है। टीम ने पिछली बार 2011 में खिताब अपने नाम किया था जब उसने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी की थी। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में छह विकेट से हराकर खिताब जीता था। कोहली अब खिताब के 12 साल के सूखे को खत्म करने को बेताब हैं। भारतीय टीम इससे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और 2019 में इंग्लैंड में खिताब जीतने में नाकाम रही है। कोहली ने विश्व कप के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर से कहा, ''जज्बा और प्रशंसकों का समर्थन विश्वकप जीतने की आपकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।'' कोहली ने कहा, ''पिछली विश्व कप जीतों की यादें, विशेषकर 2011 की ऐतिहासिक जीत, हमारे दिलों में बसी हुई है और हम अपने प्रशसकों के लिए नई यादें तैयार करना चाहते हैं। इस शानदार अभियान का हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं। हमारे प्रशंसकों की भावनाएं इससे जुड़ी हैं और उनके सपने को साकार करने के लिए हम अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार हैं।'' ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी कोहली के सुर में सुर मिलाया। उन्होंने कहा, ''एक क्रिकेटर के रूप में इससे अधिक प्रेरणादायी कुछ नहीं है कि करोड़ों प्रशंसक आपके पीछे खड़े हैं, आपकी सफलता के लिए हौसला अफजाई कर रहे हैं। यह अभियान हमारे प्रशंसकों के जज्बे और दीवानगी की झलक पेश करता है जो टीम इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं।'' भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।