Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
39 साल से नहीं हुआ भारत-पाक में एशिया कप फाइनल
खेलपथ संवाद
कोलम्बो।
डिफेंडिंग चैम्पियंस श्रीलंका ने गुरुवार को एशिया कप सुपर फोर के मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और अब 17 सितम्बर को खिताबी मुकाबले में वह भारत से भिड़ेगी। दूसरी तरफ टूर्नामेंट की सबसे पसंदीदा और मजबूत टीम मानी जा रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीदें टूट गईं।
पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम भारत से फाइनल में भिड़ने में कामयाब रहेगी, लेकिन चरिथ असलंका ने अंतिम क्षणों में अपनी नब्ज पर काबू पाते हुए श्रीलंका को एक रोमांचक जीत दिलाई। बाबर आजम की टीम को टूर्नामेंट से बाहर होते देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात पर अफसोस जताया कि बाबर एंड कम्पनी ने एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल का मौका गंवा दिया है।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान के नए तेज गेंदबाज जमान खान की जमकर तारीफ की। उन्हें नसीम शाह के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। जमान का एक्शन लसिथ मलिंगा जैसा है। जमान को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने छह ओवर में 39 रन दिए। फिर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से अख्तर को प्रभावित किया।
शोएब अख्तर ने कहा- आपने मैच देखा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जो मैच पाकिस्तान के पक्ष में बना था, वह सब जमान खान ने किया था। वह बुधवार को कोलम्बो पहुंचे थे और इस लड़के ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान के पास मैच जीतने की जो भी संभावनाएं थीं, वे सब जमान की वजह से थीं। शाहीन अफरीदी को भी कुछ विकेट मिले, लेकिन मैच बनाने का श्रेय जमान को जाता है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।
रावलपिंडी एक्सप्रेस को भी लगा था कि पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का हकदार है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शुक्रवार को श्रीलंका ने बेहतर खेल दिखाया। अख्तर ने कहा- पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में पहुंचने का हकदार था, लेकिन वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी आलोचना की जा सकती है क्योंकि उन्हें 'पसंदीदा' माना जा रहा था। दुर्भाग्य से, ऐसा कभी नहीं हो सकता कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल हो। इस टूर्नामेंट में ऐसा कभी नहीं हुआ। इस बार उनके पास मौका था, लेकिन श्रीलंका ने क्या शानदार खेल दिखाया। श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंचने की हकदार है। उन्होंने हमसे कहीं बेहतर खेल दिखाया।
निराश शोएब अख्तर ने हार को 'शर्मनाक' बताया और बाबर की टीम से अगले महीने शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए कमर कसने को कहा। शोएब अख्तर ने कहा- यह एक बहुत ही शर्मनाक हार है। यह तथ्य कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, अच्छा नहीं लग रहा है। पाकिस्तान के पास सोचने के लिए बहुत कुछ है। कप्तानी को थोड़ा पैना करने की जरूरत है। मैं बहुत निराश हूं। इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।
एशिया कप टूर्नामेंट 1984 से खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट का वनडे फॉर्मेट में 14वां संस्करण और ओवरऑल यानी टी20-वनडे मिलाकर 16वां संस्करण है। अब तक 39 वर्षों में कभी भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेला गया। वनडे और टी20 को मिलाकर भारत ने सबसे ज्यादा सात और श्रीलंका ने छह बार एशिया कप का खिताब जीता है। भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता, जबकि श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में खिताब पर कब्जा किया।
पाकिस्तान की टीम दो बार चैम्पियन बनी है। भारत और श्रीलंका के बीच यह वनडे एशिया कप का आठवां फाइनल होगा। दोनों पिछली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में 2010 में भिड़े थे। तब भारत ने श्रीलंका को 81 रन से हराकर खिताब जीता था। एशिया कप के फाइनल में दोनों टीमों के बीच पिछली सात भिड़ंत में भारतीय टीम ने चार बार और श्रीलंकाई टीम ने तीन बार जीत हासिल की। 1984 में भारतीय टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में शीर्ष पर रहकर चैम्पियन बनी थी। श्रीलंका की टीम उपविजेता रही थी। उस साल कोई फाइनल नहीं हुआ था। फाइनल 1986 से खेला जाने लगा।
एशिया कप के फाइनल में कब-कौन सी टीम आमने-सामने
साल फॉर्मेट खिताबी मुकाबला विजेता
1984 ODI राउंड रॉबिन फॉर्मेट में भारत शीर्ष पर रहकर विजेता भारत
1986 ODI श्रीलंका-पाकिस्तान श्रीलंका
1988 ODI भारत-श्रीलंका भारत
1990/91 ODI भारत-श्रीलंका भारत
1995 ODI भारत-श्रीलंका भारत
1997 ODI भारत-श्रीलंका श्रीलंका
2000 ODI श्रीलंका-पाकिस्तान पाकिस्तान
2004 ODI भारत-श्रीलंका श्रीलंका
2008 ODI भारत-श्रीलंका श्रीलंका
2010 ODI भारत-श्रीलंका भारत
2012 ODI पाकिस्तान-बांग्लादेश पाकिस्तान
2014 ODI श्रीलंका-पाकिस्तान श्रीलंका
2016 T20 भारत-बांग्लादेश भारत
2018 ODI भारत-बांग्लादेश भारत
2022 T20 श्रीलंका-पाकिस्तान श्रीलंका
2023 ODI भारत-श्रीलंका ?