News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की घोषणा खेलपथ संवाद भुवनेश्वर। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को उनके प्रशिक्षण, तैयारी और भागीदारी के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक होगा। एशियाई खेलों में ओडिशा के 13 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें एथलेटिक्स में किशोर जेना, नौकायन में अंशिका भारती, रितु और सोनाली स्वैन, जू-जित्सु में अनुपमा स्वैन, कयाकिंग और कैनोइंग में नेहा देवी, फुटबाल में प्यारी जाक्सा, हॉकी में दीप ग्रेस इक्का और अमित रोहिदास तथा रग्बी में डुमुनी मारंडी, तारुलता नाइक, मामा नाइक और हुपी माझी शामिल हैं।