News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सनी ने कहा- क्रिकेट में कोई किंतु-परंतु नहीं होता खेलपथ संवाद कोलम्बो। एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सुपर-4 राउंड में 228 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलीं वहीं, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। इसके उलट पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुछ खास नहीं कर सके। वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर 10 रन ही बना सके। उनके अलावा टीम के सिर्फ तीन अन्य बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस कारण पाकिस्तानी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की है। एक इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा, ''क्रिकेट में कोई किंतु-परंतु नहीं होता, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की, उससे ऐसा लगा कि अगर भारत का पहला मैच (दो सितम्बर को पाकिस्तान से हुआ था) जारी रहता तो भारत 266 रन का बचाव करने में सक्षम होता। आप जानते हैं कि पाकिस्तान में लोग यह बात करते रहते हैं कि भारत के पास केवल एक या दो खिलाड़ी हैं। मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के पास कितने खिलाड़ी हैं? खासकर बल्लेबाजी विभाग में बाबर के अलावा उनके पास कौन है?'' गावस्कर ने यह भी बताया कि विपक्षी टीम पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए रणनीति कैसे बनाती होगी। उन्होंने कहा, "जब विपक्षी टीम की गेंदबाजी टीम बैठती है तब बाबर को आउट करने के तरीके पर बहुत समय बिताती है। मुझे यह नहीं लगता कि दूसरे बल्लेबाजों पर आधा समय भी खर्च करते होंगे। उनमें से कोई भी ऐसा नहीं है कि विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को डरा दे।'' भारत ने एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से हराया। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार (10 सितंबर) को मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस तरह टीम इंडिया 228 रन से जीत गई।