News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कई क्लब खिलाड़ियों को छोड़ने को तैयार नहीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने अपने नए सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार (सात सितम्बर) को की। इससे इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को क्लबों से छूट मिलने का संदेह गहरा गया है। हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेल और आईएसएल की तिथियों में टकराव हो रहा है। एशियाई खेलों में फुटबॉल प्रतियोगिता 19 सितम्बर से शुरू होकर सात अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, आईएसएल के 2024-25 के सत्र का आरंभ 21 सितम्बर को कोच्चि में केरल ब्लास्टर्स और बेंगलूरू एफसी के बीच होने वाले मैच से होगा। लीग के आयोजक एफएसडीएल ने 12 दिसम्बर तक आईएसएल के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की। यह आईएसएल का दसवां सत्र होगा जिसमें कुल 12 टीमें भाग लेंगी। एशियाई खेलों के लिए भारत की 22 सदस्यीय टीम में आईएसएल के 10 क्लबों के खिलाड़ी शामिल हैं और पता चला है इनमें से कुछ क्लब अपने खिलाड़ियों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।