News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में मिला था नत्थी वीजा अब तीनों एशियाड में दिखाएंगे कौशल खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय वुशू टीम में शामिल अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के लिए आयोजन समिति की ओर से मान्यता पत्र (एक्रिडिएशन) मिल गया है। इन खिलाड़ियों को जुलाई में चेंगदू में हुए विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिए चीनी दूतावास की ओर से नत्थी वीजा दिया गया था। नेमन वांगशू, ओनिलू तेगा और मेपयंग लामगू को एशियाई खेलों के लिए भारत की दस सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ को तीनों खिलाड़ियों का मान्यता पत्र मिल गया है। आईओए के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तीनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में कोई दिक्कत नहीं आएगी।