News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- विश्व कप के समय मुझसे ये सवाल मत पूछना खेलपथ संवाद नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चनयकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान किया। 15 सदस्यीय टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। एशिया कप टीम में शामिल खिलाड़ियो से ही विश्व कप की टीम चुनी गई है। हालांकि, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा विश्व कप का टीम का हिस्सा नहीं हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने सभी सवालों के जवाब दिए, लेकिन एक रिपोर्टर के सवाल पर वह भड़क गए। जब उनसे पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर लोग क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा कि विश्व कप के दौरान मुझसे ऐसे सवाल मत पूछना। अजीत अगरकर ने कहा "हमारे सामने खिलाड़ियों की चोट समस्या थी, लेकिन सही समय पर श्रेयस और राहुल फिट हो गए। कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन आपको टीम के संतुलन के हिसाब से सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है। लोकेश राहुल अच्छी लय में हैं, वह बेंगलूरू में अच्छे दिख रहे थे, लेकिन एशिया कप से पहले चोटिल हो गए। इस बारे में एशिया कप के बारे में बताया गया था। 50 ओवर में आप एक ऑफ स्पिनर टीम में चाहते हैं, लेकिन यह सबसे संतुलित टीम है। हमनें जिन गेंदबाजों का चयन किया है, उससे काफी खुश हैं।" रोहित ने कहा "वनडे क्रिकेट में आपके पास ज्यादा समय होता है। टी20 में आपके पास रणनीति बनाने या नए प्लान के बारे में सोचने का समय नहीं होता है। यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है। यह हर टीम के साथ है। हर विश्व कप में ऐसा होता है, कोई न कोई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाता है। हमें सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है और ऐसे में किसी न किसी को टीम से बाहर रखना पड़ता है। हमें टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई की जरूरत होती है। हमनें पिछले कुछ वर्षों में यह महसूस किया कि हमारी टीम में इसकी कमी है। कई मौकों पर हमें लगा कि हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। नौवें, दसवें या 11वें नंबर के खिलाड़ियों का काम सिर्फ गेंदबाजी करना नहीं है। कई मौकों पर ये लोग 10-15 रन बना जाते हैं, जो हार और जीत का अंतर साबित होते हैं।" रोहित ने आगे कहा कि जब हम छह गेंदबाजों के साथ वनडे मैच खेलते हैं तो हर गेंदबाज अपने 10 ओवर पूरे नहीं कर सकता। ऐसे में आपको देखना होता है कि उस मैच में कौन सा गेंदबाज अच्छी लय में है। विकेट से किसे मदद मिल रही है। इन बातों को ध्यान में रखकर गेंदबाजी करानी होती है। कई मुकाबले होंगे, जब आपके स्पिन गेंदबाज अपने 30 ओवर नहीं करेंगे। प्लेइंग 11 को लेकर रोहित ने कहा कि ऐसे भी मैच हो सकते हैं, जब ईशान और राहुल साथ में खेलते दिखें। सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं और टीम की जरूरत और संतुलन के हिसाब से खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 में चयन होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से पूछा गया कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर लोग क्या सोचते हैं तो रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप से समय पर मुझसे यह सवाल मत पूछना। जब हम भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, तब ऐसे सवाल मत करना कि ये माहौल हो रहा या वो माहौल हो रहा है। क्योंकि, मैं इन सवालों के जवाब नहीं दूंगा। हमारा ध्यान कुछ और है। हमें अभी उस पर काम करने दें। रोहित ने कहा "मैंने यह कई बार कहा है कि बाहर जो हो रहा है उससे हम प्रभावित नहीं होते। हमारा काम बाहर का माहौल देखना और उसके अनुसार खेलना नहीं है। टीम के सभी लड़के पेशेवर हैं और सभी ऐसी चीजों का सामना कर यहां तक पहुंचे हैं, कोई इस बारे में नहीं सोचता है।" हार्दिक पांड्या को लेकर रोहित ने कहा कि वह अच्छी लय में हैं। पिछले एक से डेढ़ साल में उन्होंने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। वह बल्ले के साथ भी कमाल कर सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने दिखाया कि वह बेहद शांत और संतुलित हैं। जरूरत पड़ने पर वह बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से खेलते हैं। वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।