News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोलंबो में होगा आमना-सामना, नेपाल पर जीत से तय हुआ मैच खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित यह मैच श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से काफी देर तक खेल रुका रहा। डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा 74 रन और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर फोर में पहुंच गई है। वहीं, नेपाल की टीम एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। दोनों ग्रुप का हाल ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने पहले स्थान पर और भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया। ग्रुप-बी में अभी श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों के सुपर फोर में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं। सुपर फोर राउंड की शुरुआत छह सितंबर से होगी। सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 10 सितंबर को भिड़ेंगे। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम सुपर फोर का दूसरा मैच 12 सितंबर को और तीसरा मैच 15 सितंबर को खेलेगी। यह दोनों मुकाबले भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे। इस नौसिखिये टीम को ऑलआउट करने में भारत को 48.2 ओवर लग गए थे। वहीं, पाकिस्तान ने नेपाल की टीम को 24 ओवर के अंदर समेट दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशाल भुर्तेल और आसिफ शेख ने नेपाल की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद निराशाजनक रही। शुरुआती कुछ ओवरों में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने तीन आसान कैच छोड़े। इसका फायदा उठाकर कुशाल और आसिफ ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने कुशाल को विकेटकीपर ईशान के हाथों कैच कराया। कुशाल 25 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बना सके। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भीम शार्की (7), कप्तान रोहित पौडेल (5) और कुशाल मल्ला (2) को पवेलियन भेजा। इसके बाद आसिफ ने गुलशन झा के साथ 31 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच आसिफ ने अर्धशतक पूरा किया। वह 97 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 58 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। गुलशन को भी सिराज ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। इसके बाद दीपेंद्र सिंह एयरी और सोमपाल कामी ने सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। दीपेंद्र को हार्दिक ने एल्बीडब्ल्यू किया। वह 25 गेंदों में तीन चौके की मदद से 29 रन बना सके। सोमपाल ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और कुछ शानदार शॉट्स लगाए। सोमपाल 56 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। संदीप लमिछाने नौ रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, सिराज ने ललित राजबंशी को बोल्ड कर नेपाल की पारी को 230 रन पर समेट दिया। सिराज और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा शमी, हार्दिक और शार्दुल को एक-एक विकेट मिला। सिराज ने तीन विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने 9.2 ओवर में 61 रन लुटाए। शार्दुल को चार ओवर में 26 रन पड़े। जवाब में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी के लिए आई तो 2.1 ओवर में 17 के कुल स्कोर पर बारिश ने खलल डाला। इसके बाद मैच कई घंटों तक बाधित रहा। रात 10 बजकर 15 मिनट पर मैच फिर से शुरू हुआ। अंपायर्स ने ओवर्स में कटौती की और 23 ओवर का कर दिया। भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 145 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित ने वनडे करियर का 49वां और शुभमन ने सातवां अर्धशतक लगाया। हिटमैन 59 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शुभमन गिल ने 62 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली।